मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा टावर/दुकानों से सामान चोरी की 06 घटनाओं का अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय टावर चोर गिरोह के 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 आरआऱयू डिवाईज, 02 केबिल काटने के कटर, 02 बोरे मूंगफली, 30 हजार रूपये नकद, 08 मोबाईल फोन, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 आई टेन कार बरामद की गई।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 7 अभियुक्तगण को बुढ़ाना बडौत रोड पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आरआऱयू डिवाईज, 02 केबिल काटने के कटर, 02 बोरे मूंगफली, 30 हजार रूपये नकद, 08 मोबाईल फोन, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 आई टेन कार बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सात जनवरी को अमित कुमार पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम सठेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी का दुकान का ताला तोडकर दुकान से मूगफली, गज्जक आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0स0 16/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 21.01.2025 को वादी अजयवीर सिंह पुत्र राजकुमार निवासी गोकुल बिहार रोहटा रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ द्वारा थाना बुढ़ाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि चन्धेडी रोड बुढाना पर लगे टावर से आरआरयू डिवाइज चोरी कर गयी है जिसकेे सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर मु0अ0स0 36/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.01.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर टावर/दुकानों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* फैजान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम व थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* आमिर पुत्र सलीम निवासी रहमिया मस्जिद के पास 30 फुटा रोड दक्षिणी खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3.* अनस पुत्र नौशाद निवासी डाक्टर जावेद वाली दक्षिणी खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4.* समद पुत्र शमशाद निवासी डाक्टर जावेद वाली गली दक्षिणी खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* मनीष पुत्र यशपाल निवासी ग्राम हडौली थाना भौराकला, मुजफ्फरनगर।
*6.* असलम पुत्र शमशाद सिद्दकी निवासी ग्राम व थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर हाल पता अमजद मास्टर का किराये का मकान ग्राम मखियाली थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*7.* साकिब पुत्र मौ0 सफी उर्फ कालू निवासी पप्पू हलवाई गली किदवई नगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर हाल पता गली न0 6 मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 01 आरआरयू।(मु0अ0सं0 36/2025 धारा- 317(5) बीएनएस व 3/25 ए एक्ट थाना बुढाना से सम्बन्धित)
✅ 02 केबिल काटने के कटर।
✅ 02 बोरे मूंगफली।(मु0अ0सं0 16/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना बुढाना से सम्बन्धित)
✅ 08 मोबाइल फोन।
✅ 30,000 रूपये नकद।
✅ 03 तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 03 चाकू नाजायज।
✅ 01 आई टेन कार नम्बर यूपी 17 एफ 4786।
