Taja Report

शुक्रवार के ताजा समाचार एक नजर में: ट्रंप के आदेश पर कोर्ट का ब्रेक

 

A. महाकुंभ: एक लाख सनातनियों तक पहुंचेगी हिंदू आचार संहिता, मृतक भोज की संख्या तय, शादी में फिजूलखर्ची पर रोक, दिन में विवाह, दहेज पर निषेध जैसे नियम; शंकराचार्य, रामानुजाचार्य और संतों की मुहर।

 

B. ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक: अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने लगाया 14 दिन का स्टे, कहा- इससे दिमाग चकरा गया।

 

*प. बंगाल????*

C. कोलकाताः हरिदेवपुर के 12 घरों में चोरी करने वाले युनूस खान एवं मिलन नामक दो चोर गिरफ्तार, दिन में कभी साग-सब्जी को कभी कपड़े बेचने के बहाने करते थे घरों की रेकी।

 

D. अलीपुरदुआर सफर के दौरान हवाई चप्पल पहनी अवस्था में बैरिकेड लगे बांस पर चढ़कर ममता बनर्जी ने लोगों से मिलाया हाथ, 69 वर्ष की उम्र में भी शारीरिक फुर्ती देख अवाक रह गये लोग।

 

E. RGKar अस्पताल के आन्दोलनकारी जूनियर डॉक्टरों पर एक्जाम पेपर लीक करने का आरोप, सीधे सीएम ममता तक पहुंची शिकायत।

 

F. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की शारीरिक स्थिति में गिरावट, SSKM के ICCU में किये गये स्थानान्तरित।

 

G. बाईपास स्थित अपोलो अस्पताल में शुरू हुआ ‘सांध्य आउटडोर-शाम 5 से रात्रि 8 बजे’ एवं ‘सण्डे क्लिनिक-सुबह 10 से दोपहर 1 बजे’, डॉ. पी.एन. महापात्र बोले-रोगी सुविधानुसार डॉक्टरों से ले सकेंगे परामर्श।

 

*देश-विदेश????*

H. महाकुंभ मेले से भागीं वायरल सुंदरी मोनालिसा, परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए वापस पहुंची इंदौर, सीएम योगी से मदद की गुहार।

 

I. दिल्ली पुलिस का बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में तलाशी अभियान, 10 को भेजेंगे वापस।

 

J. ED का खुलासा: दिल्ली के दो धोखेबाजों पुनीत माहेश्वरी और आशीष कक्कड़ ने साइबर अपराध से अर्जित 4,900 करोड़ भेजे विदेश, SEZ का किया दुरुपयोग, दोनों हुए हैं गिरफ्तार।

 

K. बेंगलुरुः पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस लेने से किया इनकार; पति ने पत्नी के घर के सामने खुद को लगा कर दी जान।

 

L. महाकुंभ में सबसे कम उम्र के महामंडलेश्वर बने सियाराम: 5 साल पहले 13 की उम्र में घर-परिवार छोड़ बने संन्यासी, दिगंबर अनी अखाड़े में हुआ पट्‌टाभिषेक।

 

M. पुतिन और ट्रंप की होगी सीक्रेट मीटिंग! रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए एक्शन मोड में अमेरिकी राष्ट्रपति।

 

*व्यापार-बाजार????*

सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 70 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी।

================

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *