मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में आज जानसठ तहसील स्थित गांव तिसंग में गगन ब्रिकस फील्ड तिसंग के द्वारा बिना परमिशन बिना रॉयल्टी जमा कराए हुए व खनन विभाग की परमिशन के बिना व बिना प्रदूषण विभाग की परमिशन के बिना ईंट पथाई हेतु मिट्टी का खनन कराया जा रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन पर जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर मौके से ही तीन ट्रैक्टर टोली पकड़ कर सीज की गई एसडीएम की जांच में ना तो ईंट भट्टे द्वारा खनन की रायल्टी जमा कराई गई थी ना ही प्रदूषण की परमिशन ली गई थी वह अन्य कई कमियां ईंट भट्टे पर मिली जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज कर उचित कार्रवाई हेतु डीएम उमेश मिश्रा को पत्राचार किया है जिससे ईंट भट्टा संचालको में हड़कंप मचा हुआ है

Author: Taja Report
Post Views: 210