उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का नुमाइश मैदान में किया गया शानदार एवं भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर । आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन नुमाइश मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश में आज कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया इसके उपरांत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा मंत्री ने कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , पंचायती विभाग उपयुक्त उद्योग, समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग , माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा, पुलिस विभाग, उपयुक्त स्वरोजगार, पीओ नेडा विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, मुख पशु चिकित्सा विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाए गए बैग साल कोटी टोकरी जैकेट प्लेट चूड़ियां झाड़ू आदि सामानों का स्टॉल लगाया गया। मंत्री द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया एवं स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर राज्य मंत्री द्वारा आठ परियोजनाओं के 11 कार्यों का 2 करोड़ 31 लाख 12000 की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया
इसके उपरांत माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया ।
जिसमें चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, पुलिसविभाग, उपयुक्त उद्योग, समाज कल्याण, आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
बालिका दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थित नागरिकों को शपथ ग्रहण कराई गई ।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल ई डी के माध्यम से देखा गया ।
इसके उपरांत माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने अपने संबोधन में कहां की उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव आज समस्त उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है,जो बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, जिसके लिए सभी को शुभकामनाएं भी दीं। राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए संचालित है, संचालित योजनाएं धरातल पर दिखाई दे । सभी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाकर उन व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
बालिका दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया तथा समूह की महिलाओं को चेक भी वितरित किया गया।
