Taja Report

Advertisements
Advertisements

धार्मिक संस्थान विष्णुलोक का एक द्वितीय प्रतिष्ठान का उदघाटन

मुजफ्फरनगर । विष्णुलोक परिवार के स्तम्भ पं. विनय शर्मा और पं. हेमंत वशिष्ठ अपने बाबा पं. विष्णु शर्मा जी की विरासत को भली-भांति संचालित कर रहे हैं। हर्ष की बात है कि पंडित हेमंत वशिष्ठ ने गुरुजनों और शुकतीर्थ के संतों की संगत में रहकर कर्मकांड पर विशेषज्ञता हासिल कर ली है। आज 24 जनवरी 2025 को धार्मिक संस्थान विष्णुलोक का एक द्वितीय प्रतिष्ठान का उदघाटन निकट भोपा पुल मदन स्वीट्स के सामने शुकतीर्थ से पधारे आचार्य अशोक शुक्ला जी ने वेदमंत्रो के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुधीर सैनी जी, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद डॉ सुभाष चंद शर्मा जी, भाजपा नेता विजय शुक्ला जी, पंडित उमा दत्त शर्मा जी, पंडित ब्रह्म प्रकाश शर्मा, पूर्व डी०एस०पी० बले सिंह जी, पूर्व विधायक प्रमोद उठवाल, भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने हवन पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा जी ने फ़ीता काटकर विष्णुलोक संस्थान का शुभारंभ किया। पंडित विनय शर्मा एवं पंडित हेमंत वशिष्ठ ने सभी अथितियों का उत्तरीय उढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एडवोकेट संतोष शर्मा जी, ठाकुर रामफल सिंह पुंडीर, एडवोकेट होती लाल शर्मा जी, गोविंद वर्मा जी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रदीप जैन, उदय वीर सिंह पौरिया, गोविंद वर्मा, जयराज सिंह, वेद प्राकाश शर्मा, ऋषि राज राही वरिष्ठ पत्रकार, पंडित सतीश शर्मा करवाड़ा, निहार रंजन, बसपा नेता सुशील शर्मा, कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित अमित तिवारी, पंडित पंकज शास्त्री।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *