उत्तरकाशी। शुक्रवार की सुबह से इलाके भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। इससे अफरातफरी मच गई।
भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.5 और केंद्र उत्तरकाशी में होने की रिपोर्ट आई है। भूकंप के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन लोगों को धरती हिलती महसूस हुई। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 123