शामली। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
यहां पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद एसटीएफ के बलिदान इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को मसूरी गांव ले जाया गया। बलिदानी इंस्पेक्टर को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, एसएसपी STF लखनऊ घुले, सुशील चंद्रभान, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कंधा दिया।
पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी के बाद इंस्पेक्टर्स सुनील कुमार का पार्थिव शरीर उनके गांव मसूरी ले जाया गया। गांव में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। जांबाज इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।
झिंझाना क्षेत्र के उदपुर गांव के पास सोमवार रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तीन गोली लगने से घायल हो गए थे। उनके नेतृत्व मे एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाशों को ढेर किया था। बलिदान हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मसूरी के मूल निवासी हैं।
