बदायूं । लव मैरिज की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती के कारण घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खातिर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई। वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी। इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बाद में किसी तरह उसे समझाकर नीचे लाया गया और परिजनों के हवाले किया गया।
मामला जनपद बदायूं के थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव का है। एक लड़की मंगलवार को गांव में बने पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और आत्महत्या की कोशिश करने लगी। लड़की को वहां देख परिजनों समेत गांव वालों में खलबली मच गई। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग टंकी पर चढ़े और उसे सुरक्षित उतार लिया।

Author: Taja Report
Post Views: 229