बुढ़ाना । फुगाना क्षेत्र में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी दो सगी बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है लेकिन मौत के कारणों को लेकर पुलिस उलझी है। उनके पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घर में लटके उदास मैडल खामोश हैं।
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर सागड़ी में एक सप्ताह पूर्व नेशनल कबड्डी प्लेयर दो सगी बहनों मनीषा और काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने युवतियों के पिता को पूछताछ के लिए थाना ले गई। फुगाना थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने गांव में जाकर पड़ोसियों वह गांव के ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 17/18 की रात्रि में दोनों बहनों के बीच नए मोबाईल फोन को लाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों बहनों ने जहर खा लिया था। परिणाम स्वरूप दोनों बहनों की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार कर दिया था। वही एक सप्ताह पर जब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई पुलिस ने मृतक लड़कियों के पिता को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ में जुट गई वहीं उसके बाद जब पुलिस गांव में पहुंची तो गांव के ग्रामीण व आसपास के पड़ोसियों से पुलिस ने बड़ी ही बारीकी से पूछताछ कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर निर्णय लिया जाएगा वही इस सारे मामले में एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें दो सगी बहनों की मौत की खबर के बाद पुलिस को बिना बताए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इसी घटना के हत्या के शक में आज पुलिस गांव में पहुंची और गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
