मुजफ्फरनगर। डी० ए० वी० इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 व नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती आयोजन किया गया। जिसके अतंर्गत परिवहन विभाग एवम यातायात पुलिस के प्रबंधन में महावीर चौक से मीनाक्षी चौक तक मानव श्रृखंला बनाई गई।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओ व गणमान्यगणो को सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य मे नेेताजी के चित्र को पुष्पाजंलि अर्पित करते व उनके द्वारा दिये गये जय हिन्द के नारे के साथ उनको व उनके द्वारा किये गये साहसी कार्य को याद किया गया। इस अवसर पर श्री अजय मिश्रा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, श्री सुशील मिश्रा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, श्री राजेश श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, यात्री कर अधिकारी श्री इरशाद अली, श्री इंद्रजीत सिंह यातायात प्रभारी, श्री पुष्पेंद्र कुमार उप निरीक्षक, प्रधानाचार्य श्री सुनील शर्मा डी ए वी इण्टर कॉलेज, कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य, श्री रणवीर सिंह सड़क सुरक्षा कार्यक्रम नोडल, श्री आशीष द्विवेदी जिला समन्वयक, विभिन्न विद्यालयों के प्रवक्ताओं तथा स्टाफ परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, माध्यमिक शिक्षा विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। मानव श्रंखला निर्माण कार्यक्रम मे डी ए वी इंटर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज , इस्लामिया इण्टर कॉलेज, चौ छोटूराम इण्टर कॉलेज, एम एम इंटर कॉलेज व एस डी इंटर कॉलेज, दीप चन्द्र ग्रेन चैम्बर एवम जैन इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं एव जागरूक नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
