मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए गैस एजेंसी से हुए नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 3.63 लाख रुपये बरामद किए गए हैं । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
19 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम मुझेड़ा सादात स्थित एचपी गैस एजेंसी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 3.83 लाख रुपये चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित पुत्र राजवीर निवासी पिपराई थाना सादाबाद जनपद हाथरस, हाल पता योगमाया मंदिर के पास कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ।प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अंकित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह 1.5 माह पूर्व उपरोक्त गैस एजेंसी पर काम करता था जिस कारण से उसे गैस एजेंसी में पैसे रखे जाने की सारी जानकारी थी । उक्त जानकारी के आधार पर ही अभियुक्त अंकित द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।
