मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंगा एक्सप्रेस वे को मुज़फ्फरनगर व हरिद्वार तक जोड़ने की मांग की, योगी ने सर्वे की सहमति दे दी।
महाकुम्भ 2025 त्रिवेणी तट पर हुई कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बड़े फैसले लिए हैं। पावन त्रिवेणी तट पर हुई कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक में 320 किलोमीटर लंबाई वाले ‘विंध्य एक्सप्रेसवे और 100 किमी लंबाई वाले विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति दी गई।
विशेष कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित और प्रकरण एक्सप्रेसवे के माध्यम से कनेक्टिविटी नेटवर्क विकास और क्षेत्र में औद्योगिक परियोजनाओं का विकास हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश के पश्चिमांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र एक्सप्रेसवे से आच्छादित हैं और अब दूरवर्ती दक्षिणी-पूर्वी विंध्य क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरठ से प्रयागराज की ओर बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को मुज़फ्फरनगर व हरिद्वार से जोड़ने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सर्वे किये जाने की सहमति भी दी है,
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध मे उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से भी दूरभाष के माध्यम से वार्ता क़ी है। उन्होंने कहा कि यदि मुज़फ्फरनगर व हरिद्वार तक ये एक्सप्रेस वे आ जाता है तो आवगमन सुगम हो जायेगा तथा यात्रा मे लगने वाला समय भी कम हो जायेगा।
