मेरठ। जेल चुंगी चौकी इंचार्ज स्नेहप्रकाश आजाद के अश्लील फोटो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। प्राथमिक जांच के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया।
उन पर आरोप था कि वह स्पा और सैलून की आड़ में देह व्यापार कराते थे और स्पा की लड़कियों के साथ अय्याशी करते थे। एक लड़की ने SSP से शिकायत की थी, जिसके बाद स्नेहप्रकाश ने बदनाम महिला के इशारे पर पीड़िता को धमकाया और नशे में नंगा कर उसे डराया।
SSP के आदेश पर स्नेहप्रकाश आजाद पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Author: Taja Report
Post Views: 312