Taja Report

Advertisements
Advertisements

शाहपुर में बिजली टीम पर हमला, जेई की हत्या का प्रयास

मुजफ्फरनगर । शाहपुर इलाके के बसधाडा गांव में बिजली टीम पर हमला कर अवर अभियंता की हत्या का प्रयास किया गया।

नरेंद्र कुमार अवर अभियंता उपकेन्द्र दिनकरपुर ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि 33/11 केवी उपकेंद्र दिनकरपुर के अंतर्गत ग्राम बसधाड़ा में बकाया विद्युत विच्छेदन, बकाया बिल जमा कराने, विद्युत चोरी रोक थाम, ट्रांसफॉर्मर को डैमेज होने से बचाने , लाइन लास तथा AT&C हानि रोक-थाम हेतु अभियान चलाया गया। जिसके लिए टीम का गठन किया गया। टीम मे मै नरेंद्र कुमार अवर अभियंता 33 / 11KV उपकेंद्र दिनकरपुर मय सरविंद लाइन मैन ओमकार पेट्रोल मैन तथा गोविंद लाइन मैन संविदा कर्मी 33/11 केवी उपकेंद्र दिनकरपुर सम्मलित थे। विद्युत विच्छेदन के दौरान इरफान पुत्र इस्लाम, शाहबाज पुत्र दिलशाद, शाहिद पुत्र जब्बार, अफजाल पुत्र कमालू और रहमत पुत्र इकबाल आदि निवासी ग्राम- बसधाड़ा, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा विद्युत विच्छेदन अभियान का विरोध कर विच्छेदन अभियान को बंद करा दिया गया तथा विद्युत विच्छेदन का विरोध करते हुए भीड़ एकत्र कर गाली गलौज किया जाने लगा और मुझे भीड़ में खींच कर जान से मारने का प्रयास किया गया तथा मुझे घर में खींच कर ले जाया जा रहा था। मैंने किसी तरह भीड़ से निकल कर अपनी जान बचाई। अतः आप से निवेदन है कि इरफान पुत्र इस्लाम, शाहबाज पुत्र दिलशाद, शाहिद पुत्र जब्बार,अफजाल पुत्र कमालू और रहमत पुत्र इकबाल आदि निवासी ग्राम – बसधाड़ा, जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने, भीड़ एकत्र एकत्र करने, विद्युत विच्छेदन अभियान को बंद कराने, जान से मारने का प्रयास करने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *