मुजफ्फरनगर ।जीएसटी विभाग की संस्थाओं पर छापेमारी के चलते आज शहरी क्षेत्र में हड़प्पा मचा रहा। नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर दो स्थानों पर जीएसटी की टीम द्वारा छापेमारी की गई। दोनों संस्थानों में जीएसटी की भारी गड़बड़ी पकड़ी गई।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानसठ रोड पर स्थित राज सुजुकी पर आज सुबह 11:00 बजे से जीएसटी की टीम द्वारा छापेमारी की। जो लगातार कई घंटे चली। छापे के दौरान जीएसटी टीम को भारी गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई। उधर दूसरी और जानसठ रोड पर ही राज डुप्लेक्स में भी जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की वहां भी छापेमारी के दौरान जीएसटी की टीम को गड़बड़ी मिली। गड़बड़ी मिलने के बाद जीएसटी की टीम ने दोनों फार्म से जुर्माना वसूला गया। जीएसटी टीम की छापेमारी की सूचना पर शहरी बाजारों में हड़कंप मचा रहा।

Author: Taja Report
Post Views: 210