प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बताया जा रहा रहा कि सरकार इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी देगी। इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की में डुबकी भी लगाएंगे। महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. जिसमें सरकार के सभी 54 मंत्री शिरकत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंद गोपाल नंदी, अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।
महाकुंभ मेले में “टाइमिंग बाबा” पहुंचे हैं, जिनके हाथों और पैरों में कई घड़ियां बंधी हुई हैं। बाबा का कहना है कि ये घड़ियां उनके भक्तों ने उन्हें भेंट की हैं।
मेले में आज जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी भोजन प्रसाद बांटते नजर आए।
