मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के कुशल निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में पहली बार मॉडल उपविधि–2021 के अनुसार महावीर चौक से प्रकाश चौक के बीच में फसाड नियंत्रण हेतु एक नई पहल की जा रही है। इस पहल से शहर का सौंदर्यीकरण होगा, हजरतगंज चौराहा लखनऊ की तर्ज पर भवनों के अग्रभाग में एकरूपता आएगी और शहर का नाम रौशन होगा। प्राधिकरण द्वारा शहर को सुंदर बनाने हेतु शुरू की गई इस पहल में जनपदवासियों से सहयोग की अपेक्षा है।लखनऊ के हजरतगंत, दिल्ली के कनॉट प्लेस और पिंक सिटी जयपुर के बाजारों वाला लुक मुजफ्फरनगर को देने की तैयारी एमडीए ने कर ली है। प्राधिकरण के अधिकारियों और इंजीनियरों ने इसकी शुरूआत प्रकाश चौक और महावीर चौक के बीच वाले बाजार से करने की योजना बनाई है। एक ले-आउट भी तैयार किया गया है, जिसमें इन दोनों चौराहों के बीच के प्रतिष्ठानों और आवासों के फ्रंट एरिया (फसाड) डिजाइन बनाया है, जिसमें प्रतिष्ठानों व आवास पर एक जैसा रंग और रूप दिया गया है। करीब 100 प्रतिष्ठानों के स्वामियों के साथ आज प्राधिकरण में बैठक की तैयारी है, जिसमें व्यापारियों को इस नियम की जानकारी और सुंदर शहर बनाने के लिए प्रेरित करने का काम होगा।
