वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद अपने कई फैसलों से बवाल मचा दिया। ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर सख्ती से लेकर थर्ड जेंडर खत्म करने तक, ट्रंप ने कर दिए 11 बड़े एलान किए। अमेरिका ने खुद को WHO से अलग कर लिया।
ट्रंप ने शपथ के तुरंत बाद ही कई बड़े एलान कर दिए जिसमें मेक्सिको की सीमा पर सख्ती से लेकर मंगल पर एस्ट्रोनॉट भेजने और गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने से लेकर थर्ड जेंडर समाप्त करना शामिल है। ट्रंप ने कहा कि आज अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत हो रही है।
ट्रंप ने कल एक के बाद एक लगातार 100 फाइल पर दस्तखत की है। उसमें सबसे बोल्ड फैसला था अमेरिका अब खुद को WHO से अलग कर लिया। यानी अमेरिका अब WHO का सदस्य नहीं है WHO को ना अमेरिका फंडिंग देगा ना उसका सदस्य है ना WHO से अमेरिका का कोई लेना देना रहेगा। ना ही उसके रिकमेंडेशन अमेरिका में लागू किए जाएंगे।
