Taja Report

खालिस्तानी संगठन का दावा- महाकुंभ में ब्लास्ट कराया

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। KZF ने मंगलवार को मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजकर कहा कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। उधर, यूपी पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दावे से इनकार किया है। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।

पीलीभीत एनकाउंटर एक महीने पहले हुआ था पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर को हुआ था। पीलीभीत पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। ये पंजाब की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी थे। तीनों भागकर पीलीभीत में रह रहे थे। यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के इनपुट की थी।

KZF का दावा- हमारा मकसद नुकसान पहुंचाने का नहीं था आतंकी संगठन ने कनाडा और पंजाब के पत्रकारों ई-मेल भेजा है। ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कहा कि मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ UP के CM के लिए एक अलर्ट है। यह अभी शुरुआत है।’ ई-मेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *