मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन इलाके के अंतर्गत इस्लामिया इंटर कालेज प्रबंधन के द्वारा हिंदू बस्ती में जाने वाले सार्वजनिक मार्ग को बंद किए जाने के मामले में शुरू हुए विवाद प्रकरण में क्षेत्रीय सभासद सतीश कुकरेजा ने मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
इस्लामिया कॉलेज प्रबंधन के द्वारा हिंदू बस्ती से जाने वाले सार्वजनिक मार्ग को बंद करने के मामले में जांच पर पहुंचे सीटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर के हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए। इस्लामिया कॉलेज प्रबंधन की हरकतों से नाराज हिंदू संगठन आरपार के मूड में नजर आ रहा है। 25 जनवरी को आर्यसमाज परिसर में बड़ी बैठक का आयोजन करने का ऐलान किया गया है। मौहल्लेवासियों ने कहा अगर योगी सरकार में बन्द रास्ते नहीं खुलेंगे तो फिर कब खुलेंगे। जिसका हिन्दू संगठनों के नेताओं ने भी समर्थन किया। मनोज सैनी, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, आशीष शर्मा, सनी वर्मा, संजय अरोरा आदि मौके पर पहुँचे।
