Taja Report

Advertisements
Advertisements

शहीद भगत सिंह सेवादल ने गांधी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के चेयरमैन व नई टीम को सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर । शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा आज सुबह गांधी वाटिका स्थित भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर गांधी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा व संचालक मंडल के सभी सदस्यों के साथ सर्वप्रथम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके, उनको प्रणाम करते हुए सेवादल के जिलाध्यक्ष राकेश ढींगरा, महामंत्री विकास कुमार अरोरा, कोषाध्यक्ष स. दिवप्रीत सिंह हन्नी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ सबको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबको पटका व माला पहना कर उनको बधाई दी।

सेवादल के अध्यक्ष राकेश ढींगरा व महामंत्री विकास कुमार अरोरा ने कहा कि नवगठित टीम मिलकर समाज हित के लिए व अपनी कॉलोनी के लिए बढ़ चढ़ कर अग्रणी रहें, हर मौके पर शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश ढींगरा, विकास कुमार अरोरा, स. दिवप्रीत सिंह, स. हन्नी सेखों, संजय मलिक, नीरज डावर, नितेश बख्शी, राकेश दहूजा, लक्की मुंजाल, हितेश आनंद, अमित अरोरा, मुकुल दुआ, नितिन गाबा, अरुण सपरा, यश भूटानी, अनुज आर्य व हाउसिंग सोसाइटी के सचिव पवन छाबड़ा, महासचिव ओम प्रकाश (ओमी), गुलशन बाठला, स. सतपाल सिंह, संजीव अरोरा, विजय गिरधर, श्रीमती कांता रानी , श्रीमति नीलम सिंधी जी अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ रहे।

शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) के चेयरमैन चौ. नरेश अरोरा जी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल तागरा जी ने सभी संचालक मंडल की टीम को अपनी शुभकामनाएं फ़ोन से प्रेषित की तथा सफल कार्यक्रम के लिए सेवादल की पूरी टीम को बधाई दी।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *