मुज़फ्फरनगर। पूर्व में की गई घोषणा मंसूरपुर शाहपुर कट पर पुल निर्माण को लेकर 20 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा हाईवे पर पंचायत करने के विषय में अधिकारियों द्वारा कुछ समय मांगने राष्ट्रीय चिंतन अधिवेशन शिविर प्रयागराज कुंभ को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में लगातार हो रही पंचायत को दृष्टिगत रखते हुए और गांव पुरबालियान में हुई आकस्मिक दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा कुछ समय मांगने पर पूर्व में घोषित 20 जनवरी हाईवे मंसूरपुर पर पंचायत का प्रोग्राम अभी स्थगित किया जाता है और जो भी जनप्रतिनिधि या संगठन पुल निर्माण में अपना सहयोग या समर्थन दे रहा है उन्हें पूर्ण समर्थन है। जब तक मंसूरपुर शाहपुर कट पर ओवर ब्रिज निर्माण नहीं हो जाता आंदोलन खत्म नहीं होगा इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए 20 तारीख का हाईवे पर पंचायत का प्रोग्राम स्थगित किया जाता है। अगर प्रशासन द्वारा बताई गई तारीख तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता तो सलाह मशवरे के बाद अगली पंचायत की घोषणा की जाएगी।
