मुंबई। सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था।
पुलिस ने कहा कि “हमने हमलावर को पकड़ लिया है, वो शायद बांग्लादेशी मूल का है क्योंकि अब तक उसके पास से वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है”

Author: Taja Report
Post Views: 126