संभल। विगत दिनों जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में सरायतरीन निवासी बिलाल और कोटगर्बी निवासी अयान की हत्या शारिक साटा गिरोह के सदस्य नखासा थाना क्षेत्र के हुसैनी रोड निवासी मुल्ला अफरोज ने की थी। हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के लिए 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है। एक बड़ी साजिश के तहत दंगा भड़काया गया। इस दौरान भीड एकत्र करने का काम भी संगठित गिरोह ने किया और युवकों को उकसाया। मुल्ला अफरोज की गोली बिलाल और अयान को लगी। एएसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने कई अन्य साथियों के नाम की जानकारी दी है। उनकी तलाश भी की जा रही है। बवाल के दौरान पुलिस से लूटे गए ब्लैंक 15 कारतूस भी आरोपी से बरामद हुए हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 160