आगरा। पासपोर्ट सत्यापन के लिए मांगे एक हजार रुपये की रिश्वत लेने पर महिला दरोगा और सिपाही निलंबित कर दिये गये हैं।
थाना छत्ता में तैनात प्रशिक्षु दरोगा दीप्ति रानी और थाना लोहामंडी के सिपाही अजय बालियान को निलंबित किया गया है। दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर तीन आवेदकों से रिश्वत लेने का आरोप है।
पुलिस आयुक्त की फीडबैक सेल में शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु IPS आलोक ने जांच की। उन्हें आरोप सही मिले इसके बाद कार्रवाई की गई विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।

Author: Taja Report
Post Views: 228