मुजफ्फरनगर । सिद्ध पीठ श्री श्री गोलोक धाम समिति गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में समिति के सदस्यों द्वारा सचिन त्यागी, मनोज जयंत, प्रेमी छाबड़ा भाजपा सरवट मण्डल के नए मनोनीत मण्डल अध्यक्ष, संदीप शर्मा एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी का पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पवन छाबड़ा एवं उपसभापति ओमप्रकाश व संचालक मण्डल विजय गिरधर, गुलशन बैठा, सतपाल सिंह, संजीव अरोरा, नीलम सिंधी, कांता रानी एवं जिन सदस्यों ने चुनाव में भागीदारी की थी उन सभी सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
पवन छाबड़ा ने कहा कि मैं और मेरी टीम श्री श्री राधा माधव जी के चरणों मे दंडवत प्रणाम करते हुए समिति सभी पदाधिकारियों व सदस्यों कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ।

Author: Taja Report
Post Views: 125