नई दिल्ली। किसानों की मांगों को लेकर सरकार व किसानों के बीच बातचीत की तैयारी शुरू हो गई है।
एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी सहित 16 प्रमुख मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 54 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। शनिवार को केंद्र की टीम किसानों से मिलने पहुंची जिसके बाद तय हुआ कि 14 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट (मगसीपा) में शाम पांच बजे केंद्र और किसानों की बैठक होगी। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल के किसान आगुओ ने भी सहमति दर्ज कराई है। इसके बाद दिल्ली महापंचायत टल गई है। डल्लेवाल मैडिकल सुविधा लेने पर सहमत हो गए हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 91