मुजफ्फरनगर । खतौली के महादेव स्टील प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी टीम ने माल के क्रय-विक्रय की के दौरान बिना बिलों के किया गया बड़ा लेनदेन पकड़ा। 10 घंटे से अधिक चली जांच के बाद व्यापारी पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मौके पर ही जमा कराया गया।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित को गोपनीय सूचना मिली थी कि खतौली में सरिया व्यापारी बिना बिलों का लेनदेन कर जीएसटी चोरी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने नेतृत्व में टीम बनाई गई। डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में खतौली में पहुंची टीम ने महादेव स्टील पर छापा मारा। इस दौरान वह माल का स्टाक, लेखा पुस्तक आदि की गणनता के साथ जांच शुरू की गई। सुबह 11 बजे से रात साढ़े दस बजे तक चली जांच में बड़ी गड़बड़िया पकड़ी गई। फर्म द्वारा बिना बिलो के माल का विक्रय मिला। जांच में टीम अधिकारियों ने 80 टन टीएमटी सरिया बिना बिलों के विक्रय पकड़ा। इसके बाद फर्म स्वामी पर करीब आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
