मुज़फ्फरनगर । मंसूरपुर-खानूपुर का विवाद कोर्ट ने पिछले दिनों खतौनी के आधार पर डिस्टलरी के हक में किया है, धर्मशाला की जमीन प्रकरण में दूसरे पक्ष पर कोई कागजात नहीं मिले थे, सूत्रों के अनुसार पुलिस से इस मामले का कोई तालुकात नहीं है, कोर्ट के आदेश पर प्रथम पार्टी डिस्टली ने वहां दीवाल बनाई लेकिन वो गिरा दी गई, अब जमीन विवाद मंदिर से जुड़ गया और 19 जनवरी को यहां एक पंचायत होनी है, प्रथम पार्टी के पक्ष में हुए कोर्ट के आदेश के बाद अब यह पंचायत आखिरकार क्या करके रहेगी यह देखने वाली बात होगी। हालांकि मंत्री संजीव बालियान इसमे हस्ताक्षेप कर रहे हैं। परंतु कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते पुलिस ने अपने हाथ खिंच लिए है। अब कोर्ट ही इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा। अगर डिस्टिलरी के सूत्रों की मानें तो वह मंत्री सहित कई लोगों पर कंटेंप्ट ऑफ का मुक़दमा दायर करेंगे।
