मुज़फ्फरनगर। गांधी कॉलोनी सोसायटी के सभापति पद पर फिर से पवन छाबड़ा और उपसभापति ओमप्रकाश अरोरा चुने गए। जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने उनका फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। उन्होंने गांधी कॉलोनी में घूम-घूम कर जनता का आभार जताया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक बाठला ने उन्हें बधाई दी।
सभापति सदस्य चुनाव में वार्ड – 01 में पवन कुमार छाबड़ा, वार्ड-02 से ओमप्रकाश, वार्ड-03 से विजय, वार्ड- 04 से गुलशन बाठला, वार्ड- 05 से श्रीमि बलजीत कौर, वार्ड- 06 से संजीव अरोरा, वार्ड – 07 श्रीमति नीलम सिंधी, वार्ड-08 से श्रीमति कांता रानी चुने गए थे। वार्ड- 09 उम्मीदवार न होने के कारण कोई नहीं चुना जा सका। उक्त सभी अपने-अपने वार्डों में विजयी रहे थे।

Author: Taja Report
Post Views: 217