मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सात वार्डों के संचालक पदों पर मतदाताओं ने 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करते हुए चुनाव से पूर्व ही वार्ड-5 में सरदार सतपाल सिंह की पत्नी बलजीत कौर को निर्विरोध चुन लिया। अनुसूचित आरक्षित वार्ड – 9 में – उम्मीदवार न मिलने के कारण चुनाव नहीं हो सका। शाम चार बजे तक चुनाव सम्पन्न होने के बाद जब परिणाम आया तो चुनाव में पूर्व. चेयरमैन पवन छाबड़ा को जीत हासिल हुई। शुक्रवार को सदस्यों के बहुमत के आधार पर पवन छाबड़ा का चेयरमैन चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। सभापति सदस्य चुनाव में वार्ड – 01 में पवन कुमार छाबड़ा, वार्ड-02 से ओमप्रकाश, वार्ड-03 से विजय, वार्ड- 04 से गुलशन बाठला, वार्ड- 05 से श्रीमि बलजीत कौर, वार्ड- 06 से संजीव अरोरा, वार्ड – 07 श्रीमति नीलम सिंधी, वार्ड-08 से श्रीमति कांता रानी। वार्ड- 09 उम्मीदवार न होने के कारण कोई नहीं । उक्त सभी अपने-अपने वार्डों में विजयी रहे।
