मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को तिरुपति पैलेस रुडकी रोड चौकी कच्ची सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल अपाचे, 09 ATM कार्ड, 22,500/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि रितिका निवासी इन्द्रा कालोनी थाना सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह दिनांक 28.10.2024 को रुडकी रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गयी थी जहां पर दो लडके पहले से मौजूद थे। उनके द्वारा चलाकी से एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपये निकाल लिये गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 322/24 धारा 318(4),303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल अपाचे की पहचान की गयी। दिनांक 16.01.2025 को थाना सिविल लाइन टीम रुडकी रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी 01 संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, पुलिस टीम को देख मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया तथा मोटरसाइकिल चालक को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैकों के 09 एटीएम कार्ड व 22,500 रुपये बरामद किये गये। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* धर्मेन्द्र उर्फ गोधू पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम खेडी जालव थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा ।
*बरामदगी-*
*1.* एक मोटर साईकिल अपाचे रंग काला नम्बर HR 11 P 1834
*2.* 09 ATM कार्ड
*3.* 22,500/- रुपये नगद
