मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने संजीव बालियान को Y श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था देते रहने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने संजीव बालियान की पूरी सुरक्षा व्यवस्था हटा ली थी। इस पर संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर भी की थी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि संजीव बालियान को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा मिलती रहेगी। डॉ बालियान का कहना है कि केंद्र सरकार की सुरक्षा पहले से ही है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उस राज्य की जिम्मेदारी होती है जिस राज्य में वीआईपी जाता है। ऐसे में यूपी सरकार को सुरक्षा को लेकर आदेश देना है।
डॉ संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विस्तृत पत्र लिखा था। पत्र में संजीव बालियान ने लिखा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनकी सुरक्षा हटाई गई है। उनके ऊपर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी।
