महराजगंज। विकास भवन के बाबू को दूसरी महिला के साथ इश्क लडाना भारी पड़ गया।
विकास भवन के बाबू मिश्रा जी की बीवी बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंच गईं और मिश्रा जी को दूसरी महिला संग पकड़ लिया। फिर क्या था- बीवी ने रेस्टोरेंट से लेकर विकास भवन तक खूब जमकर हंगामा काटा। पतिदेव महोदय विकास भवन के एक ऑफिस में सरकारी बाबू हैं। पत्नी जुलूस निकालते हुए उसे विकास भवन लेकर पहुंची।

Author: Taja Report
Post Views: 360