मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल जी के पिताजी राजवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक गांव खेड़ा गदाई में पहुंचकर अपने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पुत्र के लिए पिता का निधन वज्रपात के समान होता है चौधरी राजवीर सिंह का समाज में काफी योगदान रहा है। उनके अपने सर्विस में भी उन्होंने मुजफ्फरनगर ,बिजनौर, मेरठ शामली के लिए अतुलनीय कार्य किए हैं ।केनरा बैंक में नौकरी में उन्होंने किसानों को राष्ट्रीयकृत बैंक की कर्ज व्यवस्था के प्रति जागरूक किया और साहूकारों से उत्पीड़न ना हो इसलिए अधिक से अधिक लोगों को बैंक से कर्ज लेने की सलाह देते रहे। उन्होंने 15 जनवरी को अंतिम सांस अपने बेटे मोहित बेनीवाल के नोएडा स्थित आवास पर ली
उनके बड़े बेटे के अमेरिका में होने के कारण उनका अंतिम संस्कार कल 11:00 बजे उनके पवित्र गांव में किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का ढांढस बंधाया। साथ में अशोक बालियान ,सतेंद्र, मोहित मलिक,बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक भी शामिल हुए।
