मेरठ। सगाई की रस्म के अगले ही दिन प्रेमिका प्रेमी के साथ चली गई और इस प्रेमी जोड़े ने बुधवार को जहरीला खा लिया। युवक की मौत हो गई। युवती की हालत गंभीर बनी है। आज युवती के घर में हल्दी की रस्म होनी थी। इस दौरान सुबह करीब नौ बजे वह शॉपिंग के बहाने घर से निकली और प्रेमी के साथ जहर खा लिया।
पुलिस ने बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी शिवांश (24) का पड़ोसी गांव निवासी एक युवती से करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती एक निजी मेडिकल कॉलेज में क्लर्क है। युवक हार्डवेयर की दुकान पर बैठता था। दोनों के प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने खरखौदा निवासी यूपी पुलिस में तैनात एक युवक से उसकी शादी तय कर दी थी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे। बुधवार को हल्दी की रस्म की तैयारी थी व 18 जनवरी को शादी होनी थी।

Author: Taja Report
Post Views: 148