सम्भल। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले 123 घरों और दुकानों को जमीन खाली करने के लिए आज नोटिस दिए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि घर और दुकान का अवैध कब्जा न हटाने पर बुलडोजर कार्यवाही होगी। उधर सम्भल में आज तक 42 तीर्थस्थल , 17 कूप और 2 बावड़ी खुदाई में मिल चुकी है , खुदाई अभी लगातार जारी है। इस खुदाई में रोजाना सनातन के नए नए प्रतीक मिल रहे हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 148