मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस चैकिंग 01 अभियुक्त को यूसुफपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से अवैध शस्त्र, 3,50,000/- रुपये नगद, व 02 डंफर बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 14/2025 धारा 317(5), 318(4), 338, 336(3),340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* महेशचन्द पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम भेडाहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 01 अवैध तमंचा 315 बोर
➡️ 3,50,000/- रुपये नगद
➡️ 01 डंफर
➡️ 01 डंफर (कटा हुआ)
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह सेक्टर-16 नोएड़ा स्थित नवभारत टाइम्स में वाहन चालक है। मैं पहले वीवा इन्फ्रावेन्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में चालक कार्य करता था अब वह कम्पनी बन्द हो गयी है। मेरे द्वारा ग्राम सोरखा में काफी दिन पहले वीवा इन्फ्रावेन्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के 02 डंफर व 01 रोड रोलर खडे किये गये थे जिनकी अब कोई देखरेख नही करता था। मैने अपने साथी गौतमराज के साथ मिलकर वीवा इन्फ्रावेन्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के फर्जी लैटर हैड तैयार कर दोनों डंफरों को कबाड का काम करने वाले अरविन्द पाल उर्फ गगनआनन्द निवासी दिल्ली को बेच दिया। मेरे पास से बरामद रूपये उन्ही डंफरों को बेचकर अर्जित किये गये रूपये हैं।
*वांछित/फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* गौतम राज पुत्र अनिल निवासी बी21 आचार्य निकेन्तन मयूर बिहार फेस 1 थाना मयूर बिहार फेस 02 नई दिल्ली।
*2.* अरविन्द पाल उर्फ गगनआनन्द पुत्र नामालूम निवासी बी -36 विशाल एन्कलेव, राजौरी गार्डन, दिल्ली।
थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही से अभियुक्त द्वारा कबाडी को बेचे गये डंफरों (01 डंफर कटा हुआ) को बरामद किया गया है तथा अभियोग में वांछित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
