देहरादून। यहां के निवासी परिवार के चार लोग मेंहदीपुर बाला जी के एक धर्मशाला में मृत मिले।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रायपुर के बांगखाला चकतुनवाला के सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्री नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के रूप में हुई है। परिवार देहरादून से चार दिन पहले निकला था। आज उनके शव मिलने से सनसनी फैल गई। मेंहदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में कर्मचारी सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे में दो लोग बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे। उसने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। चारों की मौत हो गई। पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 388