मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा आज एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने तथा पुलिस मुठभेड़ में वांछित 01 अभियुक्त को बडौत रोड पर बडौदा गांव को जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 एटीएम कार्ड, 90000 रूपये नगद तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 22.12.2024 एवं 23.12.2024 को थानाक्षेत्र बुढाना में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा एटीएम से रुपये निकालने आए भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे । उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा दिनांक 13.01.2025 को दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया तथा 01 अभियुक्त मौके से फरार हो गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता*
*1.* नवीन बामल पुत्र जोगेन्द्र निवासी भाटोल जाटान थाना बास जनपद हिसार हरियाणा ।
*बरामदगीः-*
✳️ 25 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के) ।
✳️ 90000/- रूपये नगद ।
✳️ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
