मुजफ्फरनगर । संयुक्त हिंदू मोर्चा के संपर्क कार्यालय पर आज शाम राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों की संयुक्त हिंदू मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ एक आपातकाल बैठक बुलाई गई जिसमें रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति खसरा नंबर 930 पर प्रशासन द्वारा कब्जा न ले पाने पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा 14 जनवरी 2025 को शत्रु संपत्ति के सामने हनुमान चालीसा के पाठ करने की घोषणा की गई थी इस संबंध में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी माननीय जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन में वित्त व राजस्व प्रशासन एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट से राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा अनेक बार वार्ता होने के बाद राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया की शत्रु संपत्ति पर कब्जाधारीयों को शत्रु संपत्ति को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिस पर संगठन के पदाधिकारी ने अपने सहयोगी संगठनों से विचार विमर्श कर दिनांक 14 जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में वार्ताकर निर्णय लेने की बात की उसके बाद सहयोगी संगठनो के समूह संयुक्त हिंदू मोर्चा कार्यालय पर पहुंचकर वार्ता की और प्रशासन की कार्रवाई से अवगत कराया इसके तुरंत बाद ही प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन श्री आशुतोष कुमार ने संयुक्त हिंदू मोर्चा कार्यालय पर पहुंच गए और संस्थापक अध्यक्ष मनोज सैनी व राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा को आकर अवगत कराया की प्रशासन द्वारा शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अतः आपसे निवेदन है कुछ समय के लिए हनुमान चालीसा के पाठ करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए वही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारी के साथ एवं संयुक्त हिंदू मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों से बात कर यह निर्णय लिया गया की 14 जनवरी को शत्रु संपत्ति के सामने होने वाली हनुमान चालीसा के पाठ को वर्तमान में स्थगित किया जाता है कल राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारी के साथ संयुक्त हिंदू मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल कल जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित करेगा।
इस दौरान बागेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त हिंदू महासंघ सरिता अरोड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेनू चौधरी पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनीता मलिक जिला अध्यक्ष शिवसेना प्रवीन जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री हिंदू क्रांति सेना कमलदीप जिलाध्यक्ष हिंदू रक्षा वाहिनी लोकेश सैनी मंडल अध्यक्ष शिवसेना राजेश कश्यप मंडल महासचिव शिवसेना प्रमोद वर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन संजीव मलिक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरुण वर्मा चेतन देव विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष सर्वशक्ति सेना सचिन वर्मा जिला सचिव आदि उपस्थित थे।
