मुजफ्फरनगर । पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है । गत दिवस उनके द्वारा मंसूरपुर थाने में पहुंचकर पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद ही उनकी सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया। उनके साथ एस्कॉर्ट भी नहीं चलेगा।
याद रहे संजीव बालियान पर हमला होने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली आवास पर सीआरपीएफ की मौत सुरक्षा दी थी ।इसके बाद से लगातार उन्हें एस्कॉर्ट मिल रही थी। मुजफ्फरनगर पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्होंने पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी । जिस पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा को हटा लिया है । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर की जमीन के विवाद के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने थाने में अपने समर्थको के साथ जमकर हंगामा किया था । संजीव बालियान पुलिस के अफसरों पर जमकर भड़के थे । जिसके साथ ही संजीव बालियान ने पुलिस पर मंदिर के नाम खरीदी गई जमीन पर सरसादी लाल डिस्टलरी के मालिकों को कब्जा करने का आरोप लगाया था। वही बालियान ने थाने में खुलेआम पुलिस पर पैसे लेकर मंदिर की जमीन पर फैक्ट्री मालिकों का कब्जा करने का भी आरोप लगाया था । कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय बालियान ने सार्वजनिक मंच से थाने व तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
