मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालयों पर कृषि नीतियों की प्रतिलिपियां जलाई।
भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सदर मुजफ्फरनगर ,बुढ़ाना खतौली व जानसठ चारों तहसीलों में भारत सरकार द्वारा कृषि नीतियों के मसौदे की प्रतिलिपियां जलाकर सांकेतिक विरोध का कार्यक्रम आयोजित किया गया सदर तहसील मुजफ्फरनगर में तहसील अध्यक्ष देव अहलावत ,बुढाना तहसील में तहसील अध्यक्ष संजीव पवार ,जानसठ तहसील में तहसील अध्यक्ष सरदार अमीर सिंह, व खतौली तहसील में तहसील अध्यक्ष ललित त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रतिलिपियां जलाई गई सदर तहसील में स्वयं जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी भी मौजूद रहे सदर तहसील में सूक्ष्म रूप से एक पंचायत का आयोजन भी किया गया और 9 सुत्रीय ज्ञापन भी तहसीलदार न्यायिक मुजफ्फरनगर को प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गन्ना मूल्यांकन, गन्ने का भाव 450 रूपये ,बिजली विभाग द्वारा किसानों के शोषण, और छुट्टा पशु व तहसील स्तर पर किसानों के साथ हो रहे शोषण के समाधान सहित 9 मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि तहसील में हर स्तर पर किसानों का शोषण हो रहा है और फार्मर रजिस्ट्री के नाम पर भी किसानों का शोषण हो रहा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बिजली ,आवारा पशु व प्रदूषण संबंधी बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जिसे किसान प्रभावित है इन समस्याओं का समाधान सरकार को तत्काल करना चाहिए इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा की इन कृषि नीतियों की प्रतिलिपियों का अध्ययन करने के पश्चात यह अनुभव होता है कि कृषि को व्यापारीकरण के क्षेत्र में लाने की सरकार की पूरी तैयारी है जिससे किसान पूरी तरह प्रभावित होगा इन मसौदो में सबसे ज्यादा बाजार शब्द का जिक्र है उन्होंने कहा कि अब से पहले जितनी सरकारी आई हैं वह किसानो के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बातचीत करके कृषि संबंधित नितियां तैयार किया करते थे परंतु अब सरकार स्वयं ही सभी नीतियां तैयार कर लेते हैं किसी से कोई सलाह नहीं ली जाती उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के होते किसी भी किसान का कोई शोषण नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अपने व्यक्तिगत वर्चस्व की लड़ाई छोड़कर किसान हितों की लड़ाई के लिए किसानों के नाम पर बने संगठनों को एक होकर किसान समस्याओं के समाधान हेतु लड़ाई लड़नी चाहिए इस अवसर पर बुढाना तहसील में भी एक सभा का आयोजन कर किसान समस्याओं पर विचार रखे गए और बुढाना में बन रहे बाईपास को लेकर एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय किसान व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर सोनू बालियान काबा की सुपुत्री खुशी बालियान ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखे तहसील अध्यक्ष देव अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन चौधरी सोनिया सैनी नरेश पुंडीर युवा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह पुंडीर पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव गुलबर्गा राव नगर अध्यक्ष मोनू चौधरी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल आदि ने भी अपना अपना वक्तव्य रखा इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर तहसील मुजफ्फरनगर में सुमित चौधरी मुनाजिर पहलवान आयुष चौधरी प्रमोद गुलिया शाहनवाज राणा मुनाजिर पहलवान दुष्यन्त सहरावत रुस्तम चौधरी रागिब राजपूत बबलू चौधरी महाबलीपुर मोहब्ब्त अली हुसैन मालिक साजिद कुरैशी मेनपाल एहसान त्यागी ,,खतौली तहसील में राकेश चौधरी,दीपक चौधरी,राहुल अहलावत,अशोक प्रधान,दीपक प्रधान,समशाद मलिक,विदेश मोतला,अंकुश,सत्येन्द्र आदि मौजूद थे।
जानसठ तहसील में सरदार अमीर सिंह योगेश बालियान धर्मवीर राठी नरेंद्र मलिक शरद पवार सोनू चौधरी सेंसर पाल सिंह ओम प्रकाश शर्मा राजेंद्र बालियां रजत चौधरी कृष्ण वीर सिंह मनोज बालियान खालिद गुर्जर मास्टर महकार सिंह महबूब अली सुभाष काकरान सुभाष धीमान अनुज राठी टीटू वालिया बिट्टू ठाकुर अश्वनी राजवीर मलिक,, व बुढ़ाना तहसील में ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर प्रधान, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियांन, नगर अध्यक्ष इसरार विकास प्रधान, धीर सिंह, वीर सिंह , यासिन, सुनील फौजी, विकास प्रधान,परवीन,तैमूर,सुल्ला चोधरी, विनोद चेयरमैन , पप्पल प्रधान,शहजाद, आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
