एटा। पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक गोविन्द (45) ने हाई टेंशन लाइन के बिजली के खम्भे पर चढ़कर 11 हजार केवी के तार को टच कर दिया। चंद मिनट मे युवक का शरीर जलकर राख़ हो गया। दरअसल विवाद के बाद पत्नि मायके चली गई थी। गोविन्द ने धमकी दी थी यदि वापस न आई तो मरा मुँह देखेगी। विवाहिता ने इस धमकी को हलके मे लिया और पति की लाश के टुकड़े ही देखने को मिले।

Author: Taja Report
Post Views: 257