मुजफ्फरनगर । सोमवार को खुशनुमा धूप के बाद मंगलवार को फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। ऐसे में कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को जमकर धूप खिली तो लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दोनों दिन दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा और कुछ इलाकों में बेहद घना कोहरा हो सकता है। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शाम या रात को रुक-रुक कर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार को भी बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है।

Author: Taja Report
Post Views: 202