सहारनपुर । थाना मण्डी के थाना प्रभारी धर्मेंदर सोनकर एवं सर्विलांस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट कर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 हत्यारोपी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। हत्या मे शामिल एक महिला अभी फरार
मृतक सेवाराम मिलवानिया का शव घर में पड़ा मिला था। हत्यारोपियो के कब्जे/निशानदेही से सफेद धातु 10.140 किलोग्राम, पीली धातु 4.439 किलोग्राम, 1,20,710/-रुपये नकद, मृतक सेवाराम का सैमसंग मोबाईल तथा घटना में प्रयोग किया गये 04 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल सीडी डॉन व 01 स्कूटी एक्टिवा बरामद।

Author: Taja Report
Post Views: 101