मुजफ्फरनगर। विगत दिवस विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने कहा कि 24 25 और 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा नुमाइश मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी 25 जनवरी और 26 जनवरी 2025 में कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अपनी तैयारी समय से पूर्ण कर लें।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने डीपीआरओ एवं ई ओ नगर पालिका को निर्देश दिए की इस अवसर पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखी जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। बैठक में कार्यक्रमों के आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागीया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
