Taja Report

बुलंदशहर आनंदा डेयरी के गोदाम पर खाद्य विभाग का छापा, कई हजार रुपये की कीमत का पकडा स्किम्ड मिल्क पाउडर

बुलंदशहर। जिले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के गोदाम से 45 हजार बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया है। बाजार में जिसकी कीमत लगभग 44 करोड़ बताई जा रही है। खाद्य औषधि विभाग की यह कार्रवाई एक बड़ी चेतावनी साबित हुई है, जो इस तरह की अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।स्याना थाना क्षेत्र इलाके में फूड सेफ्टी विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़े वेयर हाउस में भारी मात्रा में मिल्क पाउडर की खपत की जा रही है। जिसको लेकर खाद विभाग की टीम ने छापेमारे। मौके से खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर बरामद किया है। वह आनंदा दूध की कंपनी है। जहा दूध पनीर मावा आदि चीज तैयार करती है।

बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के गोदाम से 45 हजार बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया है। बाजार में जिसकी कीमत लगभग 44 करोड़ बताई जा रही है।आनंद डेरी से ही कुछ ही दूरी पर एक वेयरहाउस में भारी मात्रा में लगभग 25 किलो के 45 हजार बोरे रखे हुए मिले। जीएसटी की टीम को मौके पर ही बुलाया गया। छानबीन की गई तो पता चला कि आनंदा डेयरी का जी वेयरहाउस में माल रखा है उसका फूड विभाग द्वारा कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। उधर इस मामले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मिलावटी पाउडर की आशंका जताते हुए सैंपल भरकर लैब के लिए भेज दिया है।विपिन कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी आयुक्त ने बताया कि वेयर हाउस में कुछ फूड आइटम संग्रहित करने की जानकारी मिली थी। टीम द्वारा उसका भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में स्किम्ड मिल्क पाउडर का भण्डारण किया जाता पाया गया। मौके पर स्टोर इन्चार्ज और एक बैंक प्रतिनिधि मौजूद मिले। इन्होने बताया कि यह आन्नंदा डेयरी वालों का स्किम्ड मिल्क पाउडर भण्डारित किया गया है।मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि यहाँ इनके पास कोई फूड लाइसेंस नही है। बिना लाइसेंस के स्किम्ड मिल्क पाउडर को भंडार किया गया था। मौके से स्किम्ड मिल्क पाउडर के दो अलग-अलग ब्रांड के दो नमूने जॉच के लिए गए है। जिसकी कीमत लगभग 44 करोड़ रूपये है। कम्पनी को नोटिस जारी किया जा रहा है। सभी नमूनें एकत्रित कर जॉच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *