मुजफ्फरनगर । पुरकाजी से लापता लड़की ने दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ शादी कर ली। इसके बाद वह थाने पहुंच गई और कहा कि उसने अपनी मर्जी से घर से जाकर शादी की है। उसने सुरक्षा की मांग की। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।
गत 18 दिसंबर को क्षेत्र निवासी अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की घर से लापता हो गई थी। उसके पिता ने 25 दिसंबर को कस्बे के मोहल्ला दक्षिणी चमारान निवासी गैर समुदाय के एक युवक के विरुद्ध बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को लड़की पुरकाजी थाने पहुंची। उसने पुलिस से कहा कि उसके पिता ने युवक के विरुद्ध गलत मुकदमा दर्ज कराया है। वह स्वयं अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। उसने उसके साथ शादी कर ली है। पुलिस उसकी आयु परीक्षण के लिए चिकित्सा जांच करा रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 587