मुजफ्फरनगर। लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास प0 उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्य वाला प्रतिनिधि मंडल लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिला । सबसे पहले प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा, प्रधान महासचिव राजीव गोयल, युवा के राष्ट्रीय महासचिव राघव , दीपक कुमार व परवीन कुमार ने केंद्रीय मंत्री को नववर्ष की बधाई दी उन्हें बुके व शाल भेट कर सम्मान किया केंद्रीय मंत्री को एशिया की प्रसिद्ध गुड मंडी का ऑर्गेनिक गुड़ भेट किया। प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से उत्तरप्रदेश के संगठन के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पवन वर्मा व उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई व कहा कि प0 उत्तर प्रदेश में संगठन के कार्य से वो संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि आप सभी अभी से 2027 लक्षय को निर्धारित कर उसपर कार्य करे जब कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी में हमेशा अपने सभी कार्यकर्ताओं के लिये हाजिर हूँ। प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा व प्रधान महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि अभी हमारा लक्ष्य है लक्ष्य 2025 गाँव गाँव सदस्यता अभियान । इस अभियान के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विस्तार से जाना और खुले मन से अभियान की सराहना की व कहा कि वो इस अभियान का समर्थन करते है उनके स्तर से जो भी होगा बो करेंगे साथ ही जल्द ही उत्तरप्रदेश के मेरुठ सहारनपुर ओर गाजियाबाद में अपना कार्यक्रम रखने की बात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर प0 उत्तरप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल का हौसला हुआ बुलंद। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुज़फ्फरनगर के गुड़ की तारीफ की। प्रधान महासचिव राजीव गोयल ने किसानों व व्यपारियों पत्रकारों की समस्याओं को भी उनके सामने बेबाकी से रखा जिसपर उन्होंने अतिशीघ्र सबका प्रतिनिधि मंडल से मिलने हेतु समय देने को कहा और समस्याओं के निदान हेतु प्रयास करने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की हौसला अफजाई से प0 उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष व उनकी टीम में जोश का संचार हुआ।
